आदित्यपुर: कोल्हान की लाईफ- लाइन कही जानेवाली टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग इन दिनों अतिक्रमणकारियों के दर्द से कराह रही है. उक्त सड़क पर अतिक्रमण का भार इतना बढ़ गया है कि अब राहगीरों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. राहगीर प्रशासन की कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं जनप्रतिनिधि मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है.
अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे जियाडा (JIADA) के मुख्य गेट के दोनों छोर पर सर्विस रोड का अतिक्रमण कर वहां ठेला लगा रहे हैं. इसपर न तो जियाडा प्रशासन गंभीर है, न परिवहन विभाग, न नगर निगम और न ही जेआरडीसीएल. बता दें कि ये सभी फल दुकानदार हैं और सभी जमशेदपुर से यहां आकर अपनी दुकान लगाते हैं, जिससे दिनभर उक्त मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है. इसके अलावा आकाशवाणी गेट के समीप रेहड़ी वालों ने इस तरह दुकानें सजा ली हैं, मानो सरकार ने उन्हें उक्त स्थल को आवंटित कर दिया है. वहीं आदित्यपुर कॉलोनी की ओर आने- जानेवालों को पिक आवर में आवागमन करने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है. एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक का पार्किंग नहीं होने और सड़क पर ऑटो चालकों का कब्जा होने से आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा बच्चों के स्कूल आने- जाने के समय लोगों वाहनों की लंबी कतारों से अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार कोलकाता का पार्किंग है, मगर ग्राहक सड़कों पर ही पार्किंग करते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. यही नहीं पान दुकान चौक से लेकर गम्हरिया केनरा बैंक चौक तक सड़क के दोनों ओर सड़क और सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग से लोगों का सड़क और सर्विस रोड पर चलना दुश्वार होता जा रहा है.
उधर इंडस्ट्रियल एरिया में बाहर से आने जानेवाली गाड़ियां भी टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर कब्जा जमाए रहते हैं. इसकी भी सुध लेने वाला कोई नहीं. कई बार राहगीर दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं. सबसे अहम सवाल यह उठता है कि जब यात्रियों को सुविधा ही नहीं मिल रही है तो टॉल टैक्स क्यों भरें. उससे भी अहम सवाल ये है कि आदित्यपुर के बड़े- बड़े नामचीन जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन हैं, आखिर क्यों ? वैसे इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
*सारे स्ट्रीट लाइट बेकार*
टाटा- कांड्रा मार्ग पर लगे सारे स्ट्रीट लाइट बेकार पड़े हैं. पिछले दिनों आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह की पहल पर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराए गए थे, मगर 24 घंटे में ही सारे स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल हो गई.
*थाना प्रभारी गंभीर*
सड़कों पर अवैध पार्किंग और ठेले- खोमचे वालों के अतिक्रमण पर आदित्यपुर थाना प्रभारी ने सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. वैसे उनके लिए यह अभियान आसान नहीं होगा, क्योंकि अतिक्रमणकारियों के हौसले काफी बुलंद है. बड़े- बड़े शॉपिंग मॉल और शोरूम खुले जरूर है, मगर उनके पास कोई पार्किंग स्थल नहीं है. ऐसे में सवाल नगर निगम पर भी उठता है. कि आखिर उन शॉपिंग मॉल और दुकानों को परमिशन किस आधार पर दिया गया.