आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर टिस्को को- ऑपरेटिव सोसायटी के समीप रिनॉल्ट शो रूम के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित हाइड्रा ने सड़क पर चल रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
विज्ञापन
समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. उधर घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने हाइड्रा को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विज्ञापन