आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले की ट्रैफिक पुलिस एक तरफ जहां जुर्माना वसूलने के नए- नए हथकंडे अपना रही है. वहीं हर दिन जिले की सड़कों पर हो रहे मौत के आंकड़े डरावने हैं. ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है. जहां टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित पान दुकान चौक के समीप स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को हुए सड़क हादसे ने एक घर के चिराग को बुझा दिया.
घटना में जमशेदपुर के जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी 9 वर्षीय पवन पांडे नामक युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी रुपेश पांडे अपने 9 वर्षीय पुत्र पवन पांडे को लेकर अपनी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से जुगसलाई से आदित्यपुर थाना की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता- पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए पीछे से आ रहे राहगीरों की मदद से पिता और पुत्र को ऑटो से टाटा मेन अस्पताल भिजवाया गया. जहां चिकित्सकों ने 9 वर्षीय पवन पांडे को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों द्वारा आदित्यपुर थाने में जाकर इस संबंध में जानकारी भी दी गई. जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के रिश्तेदार विक्की मिश्रा ने बताया कि उनके साले रुपेश पांडे पार्वती श्मशान घाट में पुरोहित का काम करते हैं. आज दोपहर 3:00 बजे मोबाइल गुम होने की शिकायत करने रुपेश पांडे आदित्यपुर थाना जा रहे थे. इस दौरान उनके पुत्र पवन पांडे ने भी साथ चलने की ज़िद की. जिसे लेकर वे अपने साथ आदित्यपुर की ओर निकल गए. तभी आदित्यपुर पान दुकान चौक के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह दर्दनाक घटना घटी. जिसमें उनके साले रुपेश पांडे को हल्की फुल्की चोट आई है पर उनके साले के बेटे 9 वर्षीय पवन पांडे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदित्यपुर थाने में जाकर सूचना देने के बाद भी थाने द्वारा किसी तरह का कोई भी सहयोग नहीं मिला, जबकि आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.