आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. सड़कों के किनारे अंधेरी सड़क पर खड़ी गाड़ियां जानलेवा साबित हो रहे हैं. विभाग और प्रशासन सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर खानापूर्ति में जुटी है.
बीती रात टाटा- कांड्रा मार्ग पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक और युवक की जान चली गई. युवक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर के शास्त्रीनगर का रहनेवाला बताया जा रहा है. हेलमेट पहनने के बाद भी युवक की जान चली गई जो यह दर्शाता है कि घटना बेहद दर्दनाक थी.
मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार युवक जमशेदपुर के कदमा से जेएमटी की ओर जा रहा था. अंधेरे में सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबतक अन्य राहगीर जुटते और पुलिस पहुंचती ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कज्बे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की जेब में रखे पहचान पत्र में लिखे नम्बर से परिजनों को सूचना दे दी गई है.
सड़क सुरक्षा सप्ताह में सातवीं मौत
विदित हो कि जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन सड़कों पर घूम- घूमकर प्रचार प्रसार कर रही है. इस बीच पिछले तीन दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई, जो यह दर्शाने के लिए काफी है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह महज एक खानापूर्ति है.
जेआरडीसीएल भी जिम्मेदार
उक्त सड़क टोल रोड है. मगर सड़क पर अंधेरा छाया रहता है. सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट महज कागजी घोड़ा बनकर रह गया है. सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां अंधेरे की वहज से नजर नहीं आते जिस वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.