आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया ब्लॉक के समीप केडिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक संख्या JH05CE- 0305 ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हुए हैं. हालांकि ऊपर वाले का लाख- लाख शुक्र है कि दोनों युवक सही सलामत है.

मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी में दोनों युवकों को बिठाकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक आदित्यपुर से कांड्रा की ओर जा रहे थे. वही ट्रक भी आदित्यपुर से कांड्रा की ओर ही जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ने पीछे से बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और दोनों युवक घायल हुए हैं. बाइक सवार युवकों की पहचान जयप्रकाश उद्यान निवासी आलोक कुमार एवं राकेश पांडे के रूप में की गई है. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त कर लिया है.
