आदित्यपुर: मंत्री संजय प्रसाद यादव के स्वागत की तैयारी में जुटे राजद नेताओं ने आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान को पटना के गांधी मैदान में तब्दील कर दिया है. जिससे जमशेदपुर और सरायकेला राजदमय हो गया है.
मालूम हो कि 25 को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के भव्य अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. इसमें राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राजद नेताओं ने बताया कि मंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने समूचे कोल्हान की जनता से इस कार्यक्रम में शामिल होने और मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रहने की अपील की. वहीं उन्होंने पुरेन्द्र नारायण सिंह के प्रयासों की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि पुरेन्द्र की वजह से जयप्रकश उद्यान का इलाका पटना के गांधी मैदान की तरह लगने लगा है. ऐसा नजारा यहां पहली बार देखने को मिल रहा है.
वहीं राजद नेता और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि मंत्री संजय प्रसाद यादव के स्वागत में कोई कोर कसर न रहे इसको लेकर लगातार तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी अतिथियों के स्वागत को लेकर पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता दिनरात लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं. पुरेंद्र नारायण सिंह ने दावा किया है कि मंत्री संजय प्रसाद यादव का स्वागत कार्यक्रम कोल्हान में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें दस हजार लोगों के जुटने की प्रबल संभावना है.
इस मौके पर राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा, अर्जुन यादव, एसएन यादव, महासचिव देव प्रकाश देवता, सिद्धनाथ सिंह यादव, उमा शंकर राम, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, उदित यादव, सकला मारडी ,संतोष यादव, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.