आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आईआईटी थाना अंतर्गत बंता नगर में बीती रात चोरों ने घर के बाहर खड़े एक ऑटो से तीनों चक्के की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह इसकी जानकारी ऑटो के मालिक सागर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
बता दें कि चोरों ने ऑटो का तीनों चक्का खोलने के बाद ईंट एवं पत्थर का जैक लगा दिया था, जिससे ऑटो यथावत खड़ा रहे. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सागर अपना ऑटो घर के सामने खड़ा किया था. सुबह उठकर जब वह अपने ऑटो के पास गया तो तीनों चक्का खुला हुआ पाया. आस-पास छानबीन करने पर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली. जिसके उसने थाने में इसकी सूचना दी.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र में इन दिनों चोरियां बढ़ गई है. घर एवं फ्लैट क्या घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी चोर निशाना बना रहे हैं. स्थानीय लोगों ने ब्राउन शुगर का नशा करने वालों पर चोरी की आशंका जताई है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरियों पर रोकथाम की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)