आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत आसंगी गांव में अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बिल्डर और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प और मारपीट की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा रास्ता घेरा जा रहा था जिसका काम रोकने पर बिल्डर के लोगों ने लाठी- डंडे और गोली बंदूक निकालकर गांव के पुरुषों और महिलाओं के साथ मारपीट किया है.
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो महिला समेत कई लोग घायल हो गए है. घटना के बाद पुलिस बिल्डर और उसके समर्थको और कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिल्डर द्वारा आसंगी गांव में बाउंड्रीवॉल कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने रास्ते को घेरने का आरोप लगाते हुए बाउंड्रीवॉल का विरोध किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर के गुर्गे पिस्तौल, लाठी, डंडे से लैस होकर उनका जमीन घेरने आए थे. जिसका विरोध करने पर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया.
घटना के बाद मौके पर आरआईटी पुलिस पहुंची और बिल्डर के साथ चार से पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है. ग्रामीणों ने आरआईटी थाना में बिल्डर विजय कुमार, अमित झा, अभिषेक और निखिल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया है. ग्रामीण बिल्डर सहित उनके गुर्गों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाना पर प्रदर्शन कर रहे है. ग्रामीणों में झामुमो नेता वीरेंद्र प्रधान, पितोवास प्रधान, परमेश्वर प्रधान, देवानंद प्रधान, सुजीत प्रधान, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हैं.
वहीं इस संबंध में बिल्डर विजय कुमार ने बताया कि पितोवास प्रधान, अश्विनी प्रधान, सुजीत प्रधान आदि ग्रामीण हमारे साइट पर महिलाओं को भेजकर डिस्टर्ब कर रहे हैं. आज काम करने गए हमारे 5 लोगों को ग्रामीणों ने मारा पीटा है. इस बात को छिपाने के लिए ग्रामीण थाना पर आकर झूठा मनगढ़ंत कहानी सुनाकर दिग्भ्रमित कर रहे हैं. हमने 5 साल पूर्व वहां जमीन खरीदकर प्रोजेक्ट लांच किया था. मेरे पास जमीन का सारा वैध कागजात मौजूद है. कुछ ग्रामीण रंगदारी की मांग कर हमारा मेटेरियल लूट लेते हैं. वहीं आरआईटी पुलिस ने कहा कि दोनों ओर से मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसकी जांच चल रही है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी. उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरआईटी थाने पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया है. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur