आदित्यपुर: सोमवार देर शाम आरआईटी थाना अंतर्गत लंका टोला निवासी कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली के सदस्य राकेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र ने अपने घर में फांसी लगा ली. आनन- फानन में परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
विज्ञापन
बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज चल रहा था. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मंडली के अध्यक्ष संतोष सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विज्ञापन