आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबाकुटी की एक 33 वर्षीय महिला ने अपने घर में खिड़की के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. महिला का नाम मीना देवी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास महिला घर के बाथरूम के खिड़की से सुतली के सहारे फंदा लगाकर झूल गयी. घर के सदस्यों ने जब देखा कि काफी देर हो गया है तब जाकर देखा तो महिला फंदे से झूल रही है. आनन- फानन में परिजन महिला को टीएमएच लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
उधर सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला के पति का नाम पप्पू सिंह है और उनके तीन बेटियां व एक पुत्र हैं. एक पुत्री का दो माह पूर्व शादी हो चुका है. घटना के वक्त घर पर सभी क्रिकेट देख रहे थे. महिला ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है.