सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए कारोबारियों का नाम बाबलू लोहार और दुर्गा किस्कू बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से किंग गोल्ड ब्रांड के 750 मीली. के 27 बोतल प्रतिबंधित शराब बरामद किया है.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर कि ओर से मिरूडीह होते हुए गम्हरिया की ओर एक युवक बाईक पर सवार होकर जा रहा है, सूचना के सत्यापन पर गस्ती दल द्वारा एक युवक को मिरूडीह- गम्हरिया मार्ग से हिरासत में लिया गया, उसके समानों की तलाशी लेने पर एक पेटी से 12 बोतल और एक बोरे से 5 बोतल प्रतिबंधित किंग्स गोल्ड शराब की बोतल बरामद की गई, जिसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया और उसकी बाईक संख्या JHO5P- 5442 जप्त कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर राजनगर के टांगरानी कोलडीह से दुर्गा किस्कू के घर दबिश दी गई, जहां से उसे एक पेटी किंग्स गोल्ड शराब के साथ हिरासत में लिया गया. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है, कि उनके कार्यकाल में किसी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने नहीं दिया जाएगा. पुलिस के इस कार्यवाई के बाद इलाके के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.