आदित्यपुर: आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे के आसपास हाइवा कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को गाली- गलौज करने, धमकाने और कंपनी का गेट नहीं खोले जाने पर गार्ड पर गोली चलाने के आरोप में पूर्व सिक्योरिटी गार्ड समीर कुमार झा और जेएसएस सिक्योरिटी एजेंसी के क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटनास्थल से बरामद गोली का पिलेट और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि कंपनी के एचआर संजय कुमार गुप्ता द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक के दिशा- निर्देश में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.