आदित्यपुर (Kunal Kumar) बीते कुछ महीनों के भीतर सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र के अलग- अलग जगहों में हुए चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनार सहित तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पत्रो उर्फ सरफराज, नवीन कुमार झा, विवेक सिंह उर्फ कैफ और वीरेंद्र नाथ वर्मा बताया जाता है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सोने- चांदी के जेवरात, लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, माउस, घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने वाले लोहे का कटर, चापड़, आयरन, कैमरा, घड़ी, पावर चश्मा, बैग, सफारी व ऑटो बरामद किया है. बताया जाता है कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सागर लाल महाथा के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र के 32 नंबर के समीप से ऑटो संख्या JH 05 DN- 4622 को पकड़ा. जिसमें तीन युवक सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पत्रो उर्फ सरफराज, नवीन कुमार झा और विवेक सिंह उर्फ कैफ बैठा हुआ था. तलाशी लेने पर नीले रंग के बैग से सोने- चांदी के जेवरात और अन्य सामान मिले पूछताछ करने पर तीनों ने थाना क्षेत्र एमआई 146, महावीर नगर सहित अन्य स्थानों में हाल के दोनों में हुई चोरी मामले में अपनी संलिप्त स्वीकार की. तीनों की निशानदेही पर चोरी का गहना खापने वाले सोनार विरेंद्र नाथ वर्मा को चौका के खूंटी से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur