आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप एक फ्लैट में रहने वाले एनआईटी के पूर्व छात्र 26 वर्षीय कौशल किशोर को आरआईटी पुलिस ने 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आपको बता दे कि कौशल किशोर आदित्यपुर लंकेश टावर में चंद्रयान नमक एक निजी कोचिंग सेंटर चलाते थे. वहां 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट काम करती है. उसने ही कौशल किशोर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिसिया तफ्तीश में आरोप सिद्ध होने के बाद रविवार को रिसेप्शनिस्ट का मेडिकल जांच कराया गया उसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. उसके बाद आरोपी कोचिंग संचालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हालांकि यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. सूत्रों की माने तो इसमें और भी कई नाम सामने आए हैं जिसे बताने से पुलिस बच रही है. मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग सेंटर में सचिन भारद्वाजनाम का एक युवक भी काम करता है जो वहां मैनेजर के पद पर है. वहीं शिखा नाम की एक युवती भी काम करती है. सचिन और शिखा लिव इन रिलेशन में रहते हैं. सभी आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहते हैं. पिछले दिनों वहां एक पार्टी रखी गई थी. उसमें पीड़िता भी शामिल हुई थी.
बताया जाता है कि पार्टी के बाद पीड़िता खुद को असहज महसूस कर रही थी. उसके बाद सचिन और शिखा ने पीड़िता को कौशल के कमरे में आराम करने को कहा. जहां उसे नींद आ गई. सुबह आंख खुलने पर उसने अपने शरीर में भारीपन महसूस किया उसे ऐसा लगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. जब उसने खुद को संभाला तो कौशल के कमरे के ठीक सामने उसने सचिन भारद्वाज यानी चंद्रयान के मैनेजर को निर्वस्त्र अवस्था में देखा. उसके बाद वह चीखने- चिल्लाने लगी. पीड़िता चीखते हुए बाहर निकली और शिखा के कमरे की तरफ बढ़ी. वहां देखा शिखा कपड़े पहने अवस्था में बाहर निकली. उसके बाद पीड़िता ने शिखा को आपबीती बताई. ऐसे में कौशल किशोर की गिरफ्तारी कई सवालों को जन्म दे रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस स्पष्ट तौर पर बोलने से बचती रही.