आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 7 सितंबर को मिरूडीह में गुरुवा मुंडा पर हुए जानलेवा हमला मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए अभियुक्त प्रभु सहाय हंस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम के सम्मिलित प्रयास तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के दौरान 24 घंटे के भीतर को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त मूल रूप से कुचाई थाना क्षेत्र के हलुमंदडिहा का रहनेवाला है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि गुरुवा मुंडा का उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध था. घटना के दिन उसने दोनों को संदिग्ध अवस्था में पाया था, जिसके बाद गुरुवा मुंडा के साथ गाली- गलौज होने लगा और गुरुवा उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान गुस्से में आकर गुरुवा मुंडा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. गुरुवा का इलाज फिलहाल रांची रिम्स में चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.