आदित्यपुर: बुधवार को आरआईटी थानेदार पूरे लय में नजर आए. जहां पूरे दलबल के साथ क्षेत्र के चौक- चौराहों पर जहां सघन वाहन जांच अभियान चलाया, साथ ही हर स्लम बस्तियों एवं कॉलोनियों के संदिग्ध शराब एवं जुआ अड्डों पर दबिश दी. हालांकि इस दौरान कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री या जुआ खेलते कोई हाथ नहीं लगा.
थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने सड़क पर वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की साथ ही पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उधर अवैध शराब एवं जुआ के अड्डों पर छापेमारी करने पहुंचे थानेदार ने आसपास के लोगों से ऐसे किसी भी अवैध कार्यों की सूचना फौरन पुलिस को देने की अपील की. उन्होंने कहा सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. इधर पुलिस के औचक कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि डीआईजी एवं एसपी के विशेष निर्देश पर स्लम बस्तियों में अवैध जुआ एवं शराब के अड्डों पर छापेमारी की गई. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने शराब कारोबारियों एवं सट्टेबाजों से इलाका छोड़ देने की नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने बंतानगर, रायडीह बस्ती, कुलुपटंगा बस्ती, ईच्छापुर बस्ती में दबिश दी.
Reporter for Industrial Area Adityapur