आरआईटी (आदित्यपुर) सरायकेला जिले के आरआईटी थाने में पिछले एक महीने से एक महिला रेलकर्मी इंसाफ के लिए चक्कर काट रही है. महिला राधिक राम ने टाटानगर रेलवे के गैंगमैन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर पति से तलाक दिलाने का आरोप लगाया है साथ ही शादी से इंकार करने का मामला दर्ज्र करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है, मगर आजतक महिला को इंसाफ नहीं मिला है.
पीड़ित महिला आदित्यपुर 2 निवासी राधिका राम इंसाफ के लिए लगभग एक महीने से आरआईटी थाने का चक्कर लगा रही है परंतु अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है. इससे थक हार कर महिला राधिका राम ने राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव से इंसाफ की फरियाद की. यादव ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दे इंसाफ की मांग की है. जानकारी के मुताबिक महिला कर्मी राधिका राम की शादी आदित्यपुर 2 निवासी दिनेश यादव से 2003 में हुई थी. उससे दो लड़के है. इस बीच बागबेड़ा रेलवे कालोनी निवासी गैंगमैन राधेश्याम राम ने महिला कर्मी को शादी का झांसा देकर अपने पति से तलाक लेने बोला. महिला राधिका उसके झांसे में आ गई और अपने पति को तलाक दे दिया. गैंगमैन राधेश्याम राम महिला के घर आकर उससे वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा. राधेश्याम के झांसे में आकर महिला कर्मी ने अपने पति को तलाक दे दिया. इसके बाद राधिका ने राधेश्याम राम से शादी करने का दवाब बनाया, लेकिन राधेश्याम राम ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसे बच्चे समेत जान से मारने की धमकी दे रहा है. इससे भयभीत राधिका ने आरआईटी थानेदार से इंसाफ की गुहार लगाई. राधिका ने कहा कि लगभग एक महीने से आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर थानेदार उसे दौड़ाता रहा. वहीं थानेदार मो तंजील ने बताया कि दोनों पक्षों को थाना में बुलाया गया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. इधर आरोपी राधेश्याम राम से फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो पाई.