आदित्यपुर: बूथ मैनेजमेंट को लेकर पार्टी फंड से मिले पैसों को लेकर आरआईटी मंडल के भाजपाइयों के बीच जमकर मारपीट होने की सूचना मिली है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता सतीश शर्मा और अनुराग श्रीवास्तव के बीच जमकर लात- घूंसे चले हैं. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बूथ मैनेजमेंट को लेकर मिले पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच तू तू मैं मैं से शुरू हुआ विवाद लात घूसों तक पहुंच गया. मौके पर मौजूद आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर व अन्य ने बीच बचाव कर दोनों को वहां से हटाया. इधर सूचना मिलते ही पूर्व डिप्टी मेयर सह बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के लोकसभा सह संयोजक बॉबी सिंह मौके पर पहुंचे और आपस में सुलह कराया. इस संबंध में अमितेश अमर ने बताया कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है. प्रत्याशी को लेकर आपस में कुछ नकारात्मक बातें हो रही थी इसी को लेकर विवाद हुआ जिसे आपस में सुलझा लिया गया है. पैसों के लेनदेन की बात गलत है. वैसे मामला चाहे जो हो धुआं उठा है तो चिंगारी कहीं न कहीं जरूर लगी होगी. शुरू से ही गीता कोड़ा को लेकर भाजपाई दुविधा में नजर आ रहे थे, मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों का अंतर्कलह सामने आ गया है. वो भी संयोजक और पूर्व मेयर के गृह क्षेत्र में. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई भाजपाइयों की नाराजगी दूर हुई है या इसका असर मतदान पर भी पड़ेगा.
Exploring world