आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत पीएचडी रोड में सोमवार को शादी समारोह मातम में बदल गया. जहां अजीत यादव नामक युवक के बहन की शादी में साउंड सिस्टम इंस्टॉल करने के दौरान बाबा कुटी के 22 वर्षीय ऑपरेटर किशन कुमार हाईटेंशन बिजली के चपेट में आ गया जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन- फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मृतक दो भाई था, बड़े भाई का नाम धीरज कुमार है, जो अपने भाई के काम में हाथ बंटता था. दोनों भाई म्यूजिक सिस्टम और लाइटिंग के जरिए अपने परिवार का भरण- पोषण करते थे. उधर घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बाबाकुटी के लोग टीएमएच पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशन साउंड सिस्टम इंस्टॉल कर रहा था. इस दौरान मेन स्विच मे कनेक्शन के लिए बिजली के पोल पर जैसे ही पहुंचा कि झूल रहे 11000 वोल्ट की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. टाटा मुख्य अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी आरआईटी थाना पुलिस को दे दी गई है.
उधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति की समीक्षा की. उसके बाद टीएमएच पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से तत्काल जर्जर हो चुके तारों को बदलने एवं पीड़ित परिवार को विभागीय स्तर पर सरकारी प्रावधान के तहत दो लाख मुआवजा दिलाने की मांग की.