आदित्यपुर/ Kunal Kumar आरआईटी थाना अंतर्गत डीएवी एनआईटी के शिक्षक आरके बेहरा एटीएम फ्रॉड के शिकार हुए हैं. घटना रविवार 9:00 बजे की है. बताया जा रहा है कि जब शिक्षक पैसे निकालने रोड नंबर 4 के एसबीआई के एटीएम में गए. वहां एटीएम मशीन में कार्ड फंस गया. करीब 20 मिनट इंतजार के बाद शिक्षक बगल के दुकान में दुकानदार से मदद मांगने गए. इसी बीच 5 मिनट के अंदर कोई इनका एटीएम चुराकर भाग गया.
भुक्तभोगी शिक्षक कुछ समझ पाते इतने में उन्हें एचडीएफसी बैंक के एटीएम से उनके चोरी गए कार्ड से 24 हजार विड्रॉल होने का मैसेज आया. चोरों ने 10- 10 हजार दो बार औऱ तीसरे बार में 4 हजार रुपए निकाला है. भुक्तभोगी शिक्षक इस बात की शिकायत लेकर जब आरआईटी थाना पहुंचे तो प्रभारी सागर लाल महथा ने रविवार बोलकर आवेदन लेने से इंकार कर दिया औऱ सोमवार को साइबर सेल बिष्टुपुर में शिकायत करने की नसीहत दी है. शिक्षक अपने साथ हुए साइबर क्राइम से परेशान हैं चूंकि चोर ने उनके खाते का जमा सारा पैसा निकाल लिया है.
सुने पीड़ित शिक्षक ने क्या कहा
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि शिक्षक का आवेदन लेने से इनकार नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सलाह दी गई कि पहले आप बैंक को सूचित करें. मामला बैंक से जुड़ा है, क्योंकि एटीएम मशीन में शिक्षक का कार्ड फस गया था और वहां मौजूद किसी शख्स ने उन्हें अन्य व्यक्ति से संपर्क करने की नसीहत दी. इसी दौरान उनका एटीएम गायब हो जाता है, और थोड़ी ही देर के बाद पैसों की निकासी हो जाती है. इसका मतलब उस अनजान शख्स की मिलीभगत है. हम लोग जांच कर रहे हैं. जांच के उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी मगर पहले शिक्षक को बैंक को सूचित करना था.