आदित्यपुर: रविवार को आरआईटी के आसंगी के खरकई नदी में निर्माणाधीन चेकडैम में डूबे इच्छापुर के दोनों नाबालिगों की तलाश सोमवार सुबह से ही जारी है. इधर रांची से पहुंची तीस सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है. मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, वार्ड 24 के पूर्व पार्षद धीरेन महतो, आरआईटी के थानेदार विनय कुमार सिंह सहित दोनों नाबालिगों के परिजन व आसपास के लोग मौजूद हैं.
बता दें कि रविवार को दिन के करीब 12:00 बजे इच्छापुर के चार- पांच युवक आसंगी में निर्माणाधीन चेकडैम में नहाने गए थे. इसी दौरान लाईन टोला निवासी शंभू महतो के पुत्र आदित्य महतो (15) एवं मंदिर टोला निवासी प्रकाश मोदी के पुत्र सुमित मोदी (15) पानी के तेज बहाव में फंस गए. करीब 3:00 बजे के आसपास साथ गए युवकों ने दोनों के परिजनों घटना की सूचना दी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. भागे- भागे परिजन आसंगी घाट पहुंचे तबतक यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
सूचना मिलते ही वार्ड- 24 के पूर्व पार्षद धीरेन महतो, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, गम्हरिया सीओ कमल किशोर सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अपने- अपने स्तर से गोताखोरों को बुलाने में जुट गए. देर शाम करीब 6:30 बजे सोनारी से देवाशीष धीवर की टीम मौके पर पहुंची. जहां करीब डेढ़ घंटे तक गोताखोरों ने दोनों युवकों की तलाश की मगर उन्हें सफलता नहीं मिली. बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था.