सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम की लापरवाही से अबतक लाखों रुपए के सरकारी संपत्तियों की चोरी हो चुकी है, बावजूद इसके न तो निगम प्रशासन इस दिशा में गम्भीर नजर आ रही, न ही जनता और जनप्रतिनिधि. नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज–ड्रेनेज और पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढों से निकले अवशेषों को चोर चुरा ले गए किसी को इसका अंदाजा भी नहीं, कि आखिर पूर्व से पीसीसी के लिए बिछाए गए ईंट और सरिया कहां गए. पेवर्स ब्लॉक कहां गए. पार्कों एवं घरों में लगाए जा रहे पीतल के नल और मीटर कहां जा रहे. ताजा घटना एक बार फिर से सामने आया है. जहां वार्ड 17 के नगीना पुरी निवासी बबलू तिवारी के मकान में लगे सरकारी नल की चोरी करते स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा. चोर शातिर है और पूर्व में भी क्षेत्र से नलों की चोरी करते दबोचा जा चुका था, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था, मगर उसकी हरकत जारी है. चोर का नाम मंटू है, और आदित्यपुर- 2 स्थित एमआईजी 160 का रहनेवाला है. वह प्लम्बर का काम करता है और चोरी के नलों को स्थानीय हार्डवेयर दुकानों और निजी घरों में खपाता है. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पार्षद नीतू शर्मा को दे दी है. पार्षद ने बताया कि दो- दो बार युवक ऐसी हरकत करते दबोचा गया, पुलिस को सौंपने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा हर बार वह नगर निगम द्वारा बिछाए जा रहे पाइपलाइन में लगे मीटरों और नलों की चोरी कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड स्थित प्रभात पार्क के नलों की भी चोरी हो चुकी है. वैसे कमोवेश हर वार्ड की यही कहानी है.
Exploring world