आदित्यपुर: शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिले में रथयात्रा की धूम रही. सरायकेला के प्राचीन मंदिरों एवं मठों से पारंपरिक तरीके से रथयात्रा निकाल लोगों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को नगर भ्रमण कराते हुए मौसी बाड़ी पहुंचाया.
आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी मंदिर से भी श्रद्धालुओं ने पूरे निष्ठा भाव से भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर विराजित कर नगर भ्रमण कराते हुए मौसी बाड़ी पहुंचाया. बता दें कि आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी से एकमात्र रथ यात्रा निकाली जाती है, जिसमें क्षेत्र के आम से लेकर खास श्रद्धालु पूरे निष्ठा भाव से शिरकत करते हैं और प्रभु के रथ यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पुण्य का लाभ कमाते हैं. शुक्रवार को निकली जगन्नाथ रथ यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, इसमें मुख्यरूप से जीके जेना, सतीश शर्मा, पीसी पात्रो, अशोक महाकुड, कुणाल महतो, गणेश महाली, शैलेंद्र सिंह, पुरेंद्र नारायण सिंह, अमरनाथ ठाकुर, रजनीश कुमार, सुरेश धारी, श्रीनिवास यादव, पांडी मुखी, पं ताराशंकर बनर्जी, अंबुज पांडे, सरोज कुमार, मनमोहन सिंह, अभिलाष मिश्रा, विनय कंचन, अमित सिंह, राकेश त्रिपाठी, शैलेश शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, कृष्णा गोपाल पिंटू सिंह, छोटू, पवन, रहीस, दीपक, चिन्मय पात्रों, शांतुनु चक्रवर्ती, विवेक दुबे, संतोष बेहरा, बी बेहरा, सूरज यादव, धीरेंद्र ओझा, संजीत महतो तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन