ADITYAPUR आदित्यपुर अक्षेस के पूर्व उपाध्यक्ष और सामाजिक न्याय आंदोलन के सशक्त हस्ताक्षर स्व. रामपारस सिंहा की नौवीं पुण्यतिथि आदित्यपुर 2 स्थित कल्याण कुंज सभागार में आदित्यपुर विकास समिति के तत्वावधान में मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके घनिष्ठतम सहयोगी और वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ चौबे ने की. उन्होंने कहा कि स्व. रामपारस सिन्हा का व्यक्तित्व बहुआयामी और सहज सुलभ था. न्याय उनके व्यक्तित्व का केंद्रीय गुण था इसलिए वे न्यायवादी आंदोलन समाजवादी और सामाजिक न्याय के आंदोलन के नेता बन गए. उनके जीवन में और चरित्र में आदर्श एवं मुल्य चरितार्थ होता था. इसलिए वे हमेशा आदरणीय रहे. इस अवसर पर रामजी शर्मा और शिवनाथ यादव ने उनके कई गुणों की चर्चा करते हुए बड़ा नेता बताया. कार्यक्रम का संचालन एसडी प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से देव प्रकाश देवता, बालमुकुंद चौधरी, बाबू लाल प्रसाद, आरके अनिल, केएल यादव, रघुनाथ प्रसाद सिंह, उमाकांत सिंह, सिमरन मेहरा, राकेश कुमार, संतोष महतो, प्रमोद गुप्ता, मनोज जायसवाल, अवधेश कुमार, विनोद जायसवाल, बैजू यादव, राजेश्वर पंडित, ऋषि गुप्ता और दिवाकर झा उपस्थित रहे.
सभी ने न्याय के आंदोलन को व्यापक बनाने का संकल्प लिया.