आदित्यपुर: रेलवे के विस्तारीकरण योजना के तहत गुरुवार को आदित्यपुर में रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान रेलवे ने अपने जर्जर हो चुके स्टाफ क्वार्टरों को भी जमींदोज किया. बता दें कि आदित्यपुर को टाटानगर का सेटेलाइट स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को यहां स्थापित वर्क शॉप और रेलवे साइडिंग के विस्तार के लिए दर्जनों अवैध कंस्ट्रक्शन औऱ अवैध कब्जाधारकों को रेलवे की जमीन से बेदखल किया गया.
आदित्यपुर रेलवे फाटक गुमटी बस्ती से अंडर ग्राउंड ब्रिज तक करीब 500 मीटर सड़क निर्माण और रेलवे के साइडिंग विस्तार के लिए रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा थर्ड लाइन विस्तार के लिए आरआईटी रेलवे पुलिया से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन तक भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को होगी. जिसके लिए रेलवे की ओर से नेपाली बस्ती और मोहननगर के 17 परिवारों को घर- मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर आनेवाले समय में बी ग्रेड का स्टेशन बनेगा, कई रेल गाड़ियां यहीं से डिपार्चर होगी, जिसकी तैयारी दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन जोर शोर से कर रही है.