आदित्यपुर: बुधवार को रेल प्रशासन ने सरायकेला जिले के आरआईटी थाना रेलवे की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर बसे राजीव नगर से 40 से भी अधिक मकानों को जमींदोज कर दिया.
हालांकि इससे पूर्व बस्तीवासियों को तीन बार रेलवे द्वारा नोटिस जारी किया गया था. मंगलवार को रेल सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को जमींदोज कर रेलवे ने अपने कब्जे में ले लिया.
देखें video
अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे आदित्यपुर आईडब्ल्यू के अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक टू लेन का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर रेलवे की जमीन को खाली करने का नोटिस पूर्व में ही दिया जा चुका था कई लोगों ने स्वता ही अपने अपने अतिक्रमण को खाली कर दिया था कुछ लोग डटे हुए थे जिन्हें हटा दिया गया है.
बाईट
संजय कुमार गुप्ता (रेल अधिकारी)
इधर कड़ाके की ठंड के बीच सर से छत उजड़ने से 40 परिवार बेघर हो गए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी फूट सकता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur