जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
आदित्यपुर आरपीएफ ने रोड नंबर 17 स्थित गोलू जनरल स्टोर में छापेमारी कर पर्सनल आईडी पर ही टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर एके पांडे ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोलू जनरल स्टोर से 36 हजार रुपए मूल्य का 75 इस्तेमाल किया हुआ और दो नया टिकट बरामद किया है.
इसके साथ ही संचालक अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया और मोबाइल एवं अन्य संसाधन जब्त किये हैं. ई टिकट की कालाबाजारी रोकने का आदेश जो सप्ताह पूर्व चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से सभी पोस्ट में आया था. इसके लिए एंटी टाउटिंग टीम का गठन भी हुआ है. आरपीएफ ने अभी तक आदित्यपुर और गम्हरिया में दो स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को टिकट के कालाबाजारी में गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 1 लाख मूल्य से ज्यादा का टिकट बरामद किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एके पांडे के अनुसार पर्सनल आईडी पर दूसरे के लिए ज्यादा पैसा लेकर टिकट बुकिंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.