आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर और कपाली थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स यानी रैफ ने सक्रियता बढ़ा दी है. विगत तीन चार दिनों से रैफ की सक्रियता से साफ समझा जा सकता है कि दोनों थाना क्षेत्र जिले के संवेदनशील थानों में शुमार है. कारण ब्राउन शुगर के कारोबार को जड़ से मिटाना और क्षेत्र में अमन कायम करना है.
विदित हो कि सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना एवं कपाली ओपी क्षेत्र ब्राउन शुगर के हब के रूप में कुख्यात हो चुका है. साथ ही अपराधिक गतिविधियों के केंद्र बिंदु में भी दोनों थाना क्षेत्र शामिल हैं. आगामी गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में अमन और शांति बहाली को लेकर रेप द्वारा लगातार इलाके का भौगोलिक आकलन किया जा रहा है रेप 106 बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को देखते हुए क्षेत्र में शांति बहाली को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान किया गया उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति बहाल करना है उसी निमित्त पहले फ्लैग मार्च किया गया और अब शांति समिति के सदस्यों संघ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटने में दोनों की भूमिका तय हो.
मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, समाजशास्त्री रविंद्र नाथ चौबे, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह सहित शांति समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे.