आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड- 17 स्थित प्रभात पार्क में मिले अगजर को सूचना पर पहुंचे स्नैक कैचर चंदन पाठक ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. इसके लिए स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद नीतू शर्मा एवं चंदन पाठक व उनकी पूरी टीम की सराहना की और आभार जताया.
बता दें कि प्रभात पार्क में अजगर मिलने की सूचना पर पहुंची पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार एवं स्नेक कैचर चंदन पाठक को दी. जहां सूचना मिलते ही चंदन पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए. चंदन पाठक ने बताया कि अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से सांप निकलने पर उन्हें सूचित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कभी भी सांप को मारने का प्रयास न करें. सांप प्रकृति के लिए अनिवार्य है, उनकी रक्षा करें. उन्होंने पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की और कहा समय रहते पूर्व पार्षद ने उन्हें सूचित किया जिस वजह से सांप की जिंदगी बचा पाया.