आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं विटूमिन रोड (स्ट्रीट लाइट सहित), आरसीसी नाली तथा लगभग 330 करोड़ की लागत से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विश्व स्तरीय आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित होने पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलकर उन्हें आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र की जनता की ओर से बधाई दिया एवं बुके देकर स्वागत किया.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री से केंद्र प्रायोजित जलापूर्ति योजना पूरी होने तक गंभीर पेयजल संकट के दौर से गुजर रही आदित्यपुर नगर निगम में पेयजल हेतु वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री से जूस्को द्वारा टैंकर से जलापूर्ति किए जाने की मांग भी की. उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूरे राज्य सहित जिला सरायकेला- खरसावां, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और आदित्यपुर नगर निगम विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा आदित्यपुर को 15 साल पीछे धकेल दिया गया. विकास के नाम पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों को तोड़ दिया गया और कई बार एक्सटेंशन मिलने के बावजूद केंद्र प्रायोजित योजनाएं पूरी नहीं हो पाई. केंद्र सरकार लोगों को सिर्फ विकास का सपना दिखा रही है. इस दौरान कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, मनोज चौरसिया, विशाल राणा, अधिवक्ता संजय कुमार शामिल थे.