आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति आदित्यपुर- 2 स्थित वार्ड संख्या 32 सहित आदित्यपुर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव हेतु 20 क्विंटल लकड़ी का वितरण करेगी.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था “ऊंट के मुंह में जीरा” जैसी की गई है. एक- दो दिन कुछ जगहों पर अलाव जलाया गया, जबकि ठंठ अभी भी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि कम से कम 15 दिन और अलाव की व्यवस्था निगम द्वारा किया जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि अलाव के स्थान चिन्हित करने हेतु आदित्यपुर- 2 के समाजसेवियों से स्थल चयन हेतु सुझाव मांगे गए थे. सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित किए गए स्थानों पर मंगलवार से अलाव हेतु लकड़ी उपलब्ध करा दिया जाएगा. कल पहले दिन वार्ड संख्या- 32 में अलाव की व्यवस्था की जाएगी. बाद में अन्य स्थानों पर भी आवश्यकता और आम जनता के डिमांड के अनुसार व्यवस्था की जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur