आदित्यपुर: रायडीह संतोषी माता रामनवमी अखाड़ा में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह सम्मानित हुए. उन्हें अध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता और लाइसेंसी राजेश कुमार केराई उर्फ राजू ने पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर अखाड़ा कमेटी के बबन सिंह, पप्पू ठाकुर, दीपक भगत, पवन झा, मुकेश झा आदि शामिल रहे.


विज्ञापन
बता दें कि संतोषी माता अखाड़ा रायडीह 1951 से यहां रामनवमी अखाड़ा का आयोजन हो रहा है.
अखाड़ा कमेटी द्वारा नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, लोजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पासवान, अधिवक्ता संजय कुमार को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

विज्ञापन