आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के प्रयास से विद्युत विभाग द्वारा मिरुडीह बस्ती में पूर्व से गाड़े गए 200 से भी अधिक विद्युत पोलों पर शनिवार से विद्युत केबलिंग का कार्य शुरू किया गया. जिससे बस्तीवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.


मालूम हो कि बीते दिनों विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिलकर पुरेन्द्र ने मिरुडीह बस्ती में बिजली खंभे लगाने समेत विद्युत केबलिंग की मांग की थी. साथ ही शिवर लगाकर बस्ती वासियों में होने वाले विद्युत से संबंधित मामलों का निपटारा करने की मांग की गई थी.
शनिवार को विद्युत विभाग ने शिविर लगाकर नए बिजली कनेक्शन, मीटर रीडिंग गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया. शिविर में कुल नए 46 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें 38 नए विद्युत आवेदन, नए आवेदन पर डिमांड जनरेट के दो आवेदन, तार एवं पोल लगाने हेतु एक आवेदन, मीटर गड़बड़ी से संबंधित एक आवेदन और स्थायी विद्युत विच्छेद के लिए एक आवेदन प्राप्त किए गए. इसके अलावा पुरेन्द्र नारायण सिंह के विशेष आग्रह पर विभाग द्वारा अतिरिक्त 200 पोल समेत एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की योजना है. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन पुरेन्द्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता समेत अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे.
पुरेन्द्र ने बताया कि नगर निगम द्वारा मिरुडीह बस्ती में पेयजल संकट को देखते हुए जल्द ही एक एचवाइडीटी डीप बोरिंग किए जाने की भी योजना तैयार की जा रही है. जल्द ही बस्ती में पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
