आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने 87 वर्षीय भाभी स्वर्गीय अंजोरा देवी के निधन के बाद, उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे मेडिकल उपकरण जैसे स्वचालित बेड, फूड टेबल, ऑटोमेटिक व्हीलचेयर, टॉयलेट किट वगैरह सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित सबसे प्राचीनतम नर्सिंग होम में से एक साईं नर्सिंग होम को सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि अंजोरा देवी सोनारी निवासी रविंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी थी. वे काफी समय से बीमार थी. परिजनों ने उनके घर पर ही सारे मेडिकल उपकरण मुहैया करा दिए थे. काफी दिनों तक अस्पताल में रहने के क्रम में अंजोरा देवी को मरीजों से काफी लगाव हो गया था. उनकी अंतिम इच्छा थी, कि उनके बाद भी उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे मेडिकल उपकरण किसी गरीब के काम आ सके इसी उद्देश्य से पुरेन्द्र नारायण सिंह ने सई नर्सिंग होम के संचालक सह समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल से संपर्क कर उन्हें सारे मेडिकल उपकरण सुपुर्द किया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा साईं नर्सिंग होम जिले का सबसे प्राचीन नर्सिंग होम में से एक है. यहां के प्रबंधक काफी रहमदिल और संवेदनशील इंसान हैं. किसी गरीब के इलाज के दौरान यदि बिल को लेकर कोई मामला फंसता है, तो उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए उसे माफ कर दिया जाता है. ऐसे में नैतिकता के आधार पर भाभी द्वारा प्रयोग किए गए मेडिकल उपकरण जो उनके निधन के बाद अब किसी काम के नहीं रह गए थे, उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए नर्सिंग होम को सौंप दिया गया है.