आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के खरकाई ब्रिज से लेकर उषा मार्टिन मोड़ तक निरीक्षण कर मुख्य मार्ग के किनारे लगे हाई मास्ट लाइट की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की.
निरीक्षण के दौरान पाया कि टोल ब्रिज मोड़, उत्कल ऑटोमोबाइल के समीप, केंदू गांछ के निकट, सुधा डेयरी के पास, बीको मोड़ के पास, अटल पार्क, खरकाई टीओपी स्थित हाई मास्ट लाइट पूरी तरह से बंद है. साथ ही इमली चौक स्थित हाई मास्ट लाइट आधी जल रही है और आधी बंद है. टोल ब्रिज मोड़ पर लगा हाई मास्ट लाइट भी पिछले कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग एवं टोल ब्रिज होकर आने- जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. हाई मास्ट लाइट बंद रहने के कारण टोल मोड़ के निकट ट्रैफिक पुलिस को भी रात के वक्त ट्रैफिक कंट्रोल में समस्या होती है.
इस संबंध में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने एटीबीसीएल के हेड से दूरभाष पर वार्ता कर टोल मोर पर लगे बंद हाई मास्ट लाइट को शीघ्र चालू किए जाने की मांग की. एटीबीसीएल के हेड ने 2 दिनों के भीतर हाई मास्ट लाइट चालू किए जाने का आश्वासन दिया है.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि खरकाई टीओपी, इमली चौक सहित कई हाई मास्क लाइट नगर निगम को जियाडा द्वारा हैंड ओवर कर दिया गया है, जबकि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के किनारे लगे अधिकांश लाइट अभी भी जियाडा के मातहत है. उन्होंने कहा कि बंद हाई मास्ट लाइट को चालू कराने को लेकर वे शीघ्र ही आदित्यपुर नगर निगम और जियाडा के पदाधिकारियों से मिलेंगे.