आदित्यपुर (Bipin Varshney) जयप्रकाश उद्यान मुख्य मार्ग निर्माण हेतु वन प्रमंडल, सरायकेला- खरसावां से एनओसी मिलने की प्रक्रिया के तहत आज रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रकाश चंद्रा अपनी पूरी टीम के साथ जयप्रकाश उद्यान पहुंचे और उन्होंने जगह- जगह फीता गिरा कर डीमारकेशन और नापी का कार्य संपन्न कराया. रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि स्थानीय निवासियों की मांग पर करीब 900 मीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी इसके लिए विभाग की तरफ से आवश्यक एनओसी की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है.
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जयप्रकाश उद्यान में शैलेंद्र सिंह के आवास पर जयप्रकाश उद्यान निवासियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित हुए थे. स्थानीय निवासियों ने उनके समक्ष जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी की मांग उठाई थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने डीएफओ आदित्य नारायण से दूरभाष पर बात कर जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के निर्माण हेतु तत्काल एनओसी की प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग की थी. मंगलवार को इसी प्रक्रिया के तहत रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ने ऑफीसर उद्यान का दौरा कर डीमार्केशन एवं नापी किया.
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर से बातचीत के आधार पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि लगभग 10 दिनों में वन विभाग से एनओसी मिल जाएगी और जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. एनओसी मिलने के उपरांत आदित्यपुर विकास समिति का एक शिष्टमंडल उपायुक्त, सरायकिला- खरसावां से मिलकर डीएमएफटी फंड से जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के लिए राशि दिए जाने की मांग करेगा. नापी के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे समाजसेवी ओम प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, शंभू यादव, आर एन गुप्ता, हरिशंकर रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे.