आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जमशेदपुर परिसदन में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान से मिलकर आदित्यपुर, बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर में आवास बोर्ड के संपदाओं (मकान/ फ्लैट/ भूखंड) पर आवासीय लोगों की समस्याओं का निर्धारण समय सीमा के अंदर किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर, बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में आवास बोर्ड की संपदाओं पर आवासित लोग वर्षों से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिनका अब तक निदान नहीं हो सका है.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने आवास बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि आवास बोर्ड के नियम और शर्तों पर ख्याल रखते हुए आवास बोर्ड के मकान/ फ्लैट में लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे लोगों को संबंधित मकान/ फ्लैट का आवंटन किया जाना चाहिएl साथ ही आवास बोर्ड के भूखंड पर लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे लोगों को योजनाबद्व तरीके से संबंधित भूखंड का आवंटन किया जाना चाहिएl उन्होंने यह भी मांग किया कि आदित्यपुर, बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर में मासिक किराए पर आवंटित फ्लैट/ मकान को भाड़ा सह क्रय के आधार पर आवंटित किया जाना चाहिए. इसके लिए फ्लैट/ मकान में आवासित लोग इच्छुक भी हैं.
उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड के द्वारा शुरू की गई विनियमितीकरण की प्रक्रिया को पुनः नए सिरे से प्रारंभ किया जाना चाहिए, जिससे विनियमितिकरण की प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह गए लोगों को भी उसका लाभ मिल सके और अधिकाधिक लोग राज्य सरकार की इस योजना से लाभान्वित हो सकें. साथ ही आवास बोर्ड की वैसी विभिन्न संपदाओं जिनके मुल आबंटी लंबे समय से लापता है अथवा उनके संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है, के संबंध में नीतिगत निर्णय लेते हुए संपदाओं को संबंधित संपदा पर लंबे समय से आवासित लोगों के नाम पर आवंटित करने पर विचार किया जाना चाहिए.
आवास बोर्ड के अध्यक्ष ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर जनहित में नियमानुसार निर्णय लिया जाएगाl बोर्ड अध्यक्ष ने बतलाया की 18 अगस्त को बोर्ड की पहली बैठक आहूत की गई है, उसमें सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएंगेl उन्होंने कहा कि वे जमशेदपुर आवास बोर्ड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करने के उपरांत समीक्षा बैठक भी करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे देव प्रकाश, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, अवधेश कुमार शामिल थे.