आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को आदित्यपुर विकास समिति द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रोड नंबर- 15 मैदान, आदित्यपुर-2 में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एसएन यादव, पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, देव प्रकाश, सत्य प्रकाश, बैकुंठ चौधरी, समाजसेवी बाला शंकर तिवारी, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, आरके अनिल, अवधेश कुमार, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश कुमार झा उपस्थित थे.
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद तंजील खान ने कहा कि सीनियर सिटीजन धरती पर भगवान का रूप होते हैं. उन्होंने कहा कि मां- बाप की सेवा ही सच्ची पूजा है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे संपर्क करें समाधान किया जाएगा.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने वृद्धा पेंशन को सरल किए जाने एवं पुरानी पेंशन योजना को चालू किए जाने हेतु हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के कारण आज कई परिवारों के वृद्ध माता- पिता को एक हजार रुपए पेंशन मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन की राशि को प्रति माह दो हजार किए जाने के लिए वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्थानीय विधायक एवं मंत्री चंपई सोरेन एवं मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वे विधवा पेंशन और नि:शक्तता पेंशन की राशि भी बढ़ाए जाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि पेंशन राशि को बढ़ाए जाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर वे जन सहयोग से जन आंदोलन भी करेंगे. उन्होंने कहा नगर निगम जागृति मैदान के अस्तित्व को समाप्त करने पर आमादा थी, मगर आम जनता के सहयोग से जागृति मैदान को बचा लिया गया और आने वाले दिनों में शीघ्र ही राज्य सरकार जागृति मैदान को खेल के मैदान के रूप में विकसित करेगी. कार्यक्रम में कारपोरेट घरानों की मदद से मुख्य अतिथि थाना प्रभारी तंजील खान द्वारा 450 वरिष्ठ नागरिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
वैसे आगामी निगम चुनाव को लेकर तमाम संभावित उम्मीदवार अपने- अपने स्तर से राजनीति करने में जुटे हैं. उनमें से पुरेन्द्र का अंदाज बिल्कुल जुदा है. न केवल चुनावी रंगमंच बल्कि पुरेन्द्र लगातार पांच साल से जनता के बीच किसी न किसी रूप में पहुंचते रहे हैं और जनता के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. इतना ही नहीं पुरेन्द्र ने हर वर्ग को अपना मुरीद बनाया है. छात्र- छात्राओं को सम्मानित करने से लेकर बुजुर्गों को सम्मानित करने तक का मौका पुरेन्द्र ने बखूबी निभाया. लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण कर पुरेन्द्र ने निगम क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है और हर वर्ग के श्रद्धालुओं में अपनी विशेष पैठ बनायी है. इसके अलावे जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी उन्होंने कूटनीतिक विजय प्राप्त किया है. जागृति मैदान का मुद्दा इसका नमूना है. वैसे निगम चुनाव की सुगबुगाहट होते ही निगम के राजनीतिक रंगमंच पर बहुरूपिये कलाकारों के डायलॉग खूब सुने जा रहे हैं. वैसे फ़िल्म का हिट और फ्लॉप दर्शकों पर निर्भर करता है. जनता ने पांच साल में टेलर देखा है अब वही तय करेगी कौन हीरो फ़िल्म में फिट बैठेगा.