आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने रविवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र मे “झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना” के लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु लगाए गए शिविर का अवलोकन किया.


भ्रमण के दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, मगर अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है, इस कारण से योजना की पात्रता रखने के बावजूद वे आवेदन नहीं कर पा रही हैं.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलकर झारखंड “मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना” के योग्य लाभुको को आवेदन करने हेतु दिसंबर तक राशन कार्ड की बाध्यता स्थगित किए जाने की मांग की है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि जिन माताओ- बहनों ने राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, उनको भी योजना का लाभ दिए जाने हेतु सरकार गंभीरता से विचार करे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पेंशन योजना के योग्य लाभुकों से दिसंबर तक राशन कार्ड की बाध्यता स्थगित रखने की मांग की है. साथ ही साथ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदको के आवेदन का निष्पादन यथाशीघ्र किए जाने की मांग की है. निरीक्षण के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ अधिवक्ता संजय कुमार, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद शामिल थे.
