आदित्यपुर: रविवार को आरआईटी के कुलुपटंगा घाट में डूबने से रोड नंबर- 11 निवासी 22 वर्षीय कुंदन शुक्ला के असामयिक निधन पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्यपुर ने एक होनहार बेटा खो दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर है और लोग मर्माहत हैं. उन्होंने कहा दु:ख की इस घड़ी में पूरा आदित्यपुर स्वर्गीय कुंदन शुक्ला के परिवार के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा.
पुरेंद्र नारायण ने राज्य सरकार से स्वर्गीय कुंदन शुक्ला के पिता पुजारी रवींद्र शुक्ला की दयनीय आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली 4 लाख की राशि के अतिरिक्त 20 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से तटीय इलाकों में जहां नदी में लोग प्रतिदिन स्नान करते हैं या धार्मिक पूजा/ त्यौहार पर नदी जाते हैं, वहां स्वैच्छिक सेवा देने वाले तैराकों की सूची (मोबाइल नंबर सहित) बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किए जाने के मांग की है, ताकि तैराको को त्वरित सूचना दी जा सके और ऐसी दुर्घटना घटित होने पर लोगों की जान बचाई जा सके. क्योंकि रविवार की घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार तैराकों तक सूचना पहुंचने में लगभग 20- 30 मिनट का समय लग गया था. समय रहते तैराक यदि पहुंच गए होते तो शायद युवक की जान बच सकती थी. विदित हो कि घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर के सभी स्वयंसेवी संगठनों के लोग तत्काल टीएमच पहुंच गए थे. इनमें पुरेन्द्र नारायण सिंह, जकमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश, युवा नेता विष्णुदेव गिरी, निरंजन मिश्रा आदि शामिल थे.