आदित्यपुर : टाटा-कांड्रा मेन रोड स्थित आशियाना चौक के पास स्थित प्योर ईवी स्कूटर के डिस्ट्रीब्यूटर सचदेवा इलेक्ट्रिक राइट द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा गाड़ी के दाम के अलावा तीन हजार रुपये अतिरिक्त लेकर बैटरी में पांच साल या 40 हजार किमी की वारंटी दी जा रही है पर कंपनी इसपर धोखा कर रही है. इसकी शिकार स्थानीय पत्रकार प्रेम सिंह भी हुए है. प्रेम सिंह ने आदित्यपुर थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.
प्रेम ने शिकायत में बताया है कि 30 नवंबर 2022 को सचदेवा इलेक्ट्रिकल राइट से एट्रेंस नियो ईवी स्कूटर 87,999 रुपये में लिया था. बैटरी वारंटी एक्सटेंशन के लिए तीन हजार रुपये अतिरिक्त भुगतान किए. तीन माह के उपरांत थी गाड़ी के बैटरी में प्रॉब्लम आने लगा इस दौरान सर्विस सेंटर में संपर्क करने पर बताया कि इसका किट बदलना होगा इसके लिए लगभग 1400 रुपया लगेगा.उन्होंने राशि का भुगतान कर गाड़ी का सर्विसिंग कराया. 6 माह मे गाड़ी का लॉक खराब हो गया जिसके लिए भी 1400 रुपए भुगतान किए. फिलहाल गाड़ी का बैटरी पूरी तरह खराब हो चुकी है. 10 अप्रैल 24 को बैटरी बदलने के लिए सर्विसिंग सेंटर में लेकर गए पर वर्तमान में बैटरी के अभाव में गाड़ी सर्विस सेंटर में ही पड़ा है.