आदित्यपुर: यूपीएससी 2021 में सफलता हासिल करनेवाले आदित्यपुर के पहले युवक सुमित कुमार ठाकुर का नागरिक अभिनंदन जारी है.


गुरुवार को सामाजिक संस्था नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब ने सुमित कुमार ठाकुर को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान सुमित कुमार ठाकुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर मौजूद नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि सुमित आदित्यपुर की गलियों से निकलकर देश के फलक पर आदित्यपुर का नाम रोशन करने जा रहे हैं, उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि सुमित अपने कर्तव्य से न केवल आदित्यपुर बल्कि राज्य का नाम भी रोशन करेंगे. वही सुमित कुमार ठाकुर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. लक्ष्य निर्धारित करें और उसी मार्ग पर चलते रहें सफलता निश्चित मिलेगी. उन्होंने आदित्यपुर में नशे की गिरफ्त में जा रहे युवाओं से सचेत रहने की अपील की, और कहा नशा पान करने से समाज में विकृतियां पैदा होंगी और इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा यदि उन्हें मौका मिला तो झारखंड या बिहार कैडर से जुड़कर राज्य की सेवा करने से पीछे नहीं हटूंगा. शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर उनका विशेष फोकस रहेगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर कोई भी युवा उनसे पढ़ाई से संबंधित मदद ले सकता है. इसके लिए वे अलग से काम कर रहे हैं, ताकि यूपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मदद मिल सके. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आदित्यपुर की जनता को दिया.
