आदित्यपुर: गुरुवार को जेईई मेंस का परिणाम जारीहो गया है. इसमें आदित्यपुर थाना रोड में फुटपाथ पर फल दुकान और पूजा सामग्रियां बेचनेवाले मनोज सोनकर के बड़े बेटे हरीश सोनकर ने सफलता हासिल की है. हरीश ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 1 लाख 93 हजार 226 वां रैंक हासिल किया है. डीएवी बिष्टुपुर के छात्र हरीश ने कभी कोई कोचिंग नहीं ली. सेल्फ स्टडी और अनुशासन को हरीश ने अपनी सफलता का राज बताया. उसने कहा कि माता- पिता उसके आदर्श हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बाद भी माता- पिता ने उसके साथ अन्य दो भाई बहनों को अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में दाखिला कराकर उन्हें भी अच्छी तालीम दिला रहे है. मेरा सपना सिवल सर्विसेज में जाने का है. यह एक उपलब्धि है. बीटेक करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी करूंगा. फिलहाल कम्प्यूटर साइंस या प्रोडक्शन ब्रांच में एडमिशन लेने की तैयारी होगी.
बता दें कि हरीश का एक छोटा भाई विश्वनाथ सोनकर डीएवी एनआईटी में 12 वीं का छात्र है, जबकि बहन महिमा सोनकर भी डीएवी एनआईटी में 10 वीं की छात्रा है. दोनों पढ़ने में काफी होनहार हैं. तीनो के परवरिश में पिता ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. छोटी सी दुकान से पूरे परिवार का भरण- पोषण करते हुए अच्छी तालीम देना वाकई बड़ी उपलब्धि है. मनोज के बेटे की इस उपलब्धि पर बाजार के दुकानदारों में भी खुशी है. सभी मनोज एवं उसके बेटे को बधाई देने पहुंच रहे हैं.