आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले में सोमवार को रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस की धूम रही. इस दौरान आदित्यपुर क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान राम भक्तों ने हैरतअंगेज करतब के साथ आकर्षक झांकियां निकाली जिसे देखने भारी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े.


इधर सामाजिक संस्था प्रवीण सेवा संस्थान की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शिविर का आवेदन किया गया जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं में चना- गुड़ शरबत आदि का वितरण किया गया. संस्थान के मुख्य संरक्षक इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने श्रद्धालुओं को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक रामनवमी है. साथ ही यह पर्व उत्साह और जोश का है. इस पर्व में श्रद्धालु काफी दूर तक भीषण गर्मी में चलकर झंडा विसर्जन कर अपनी भक्ति का परिचय देते हैं. इस तरह के शिविरों के जरिये श्रद्धालुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिलना बड़ी बात है. इस मौके पर भाजपा नेता चंदन सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे, वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, कोल्हान मजदूर यूनियन के वसंत कुमार, शशि शेखर, दीपक कुमार, संजय सिंह, मनीष कुमार, ऋषि मिश्रा आदि मौजूद रहे.
