आदित्यपुर (Kunal kumar) नगर निगम के वार्ड 10 के दिवंगत पार्षद स्वर्गीय महेंद्र सरदार की याद में स्वर्गीय महेंद्र सरदार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पार्वतीपुर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को हुआ. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्वर्गीय पार्षद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
पुरेन्द्र को बैच पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर शंकर सरदार ने सम्मानित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों द्वारा पार्षद को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया जाना अविस्मरणीय है. उन्होंने पार्वतीपुर गांव के फुटबॉल मैदान का सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग से प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज खेल भी युवाओं को रोजगार देने का अहम आयाम है. आज ग्रामीण खेलों में कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि यहां काफी प्रचलित है. इसके खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं. जिन्हें सरकार नौकरियों में सीधी नियुक्ति का मौका दे रही है. उम्मीद करते हैं यहां के भी खिलाड़ी अपनी पहचान बनाएंगे.मौके पर राजद नेता देव प्रकाश देवता, कुमार विपिन बिहारी, समाजसेवी राजू सरदार, स्वर्गीय पार्षद के पुत्र शंकर सरदार, कांग्रेस नेता खिरोद सरदार, पार्षद पांडी मुखी, विक्रम किस्कू आदि ने भी आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों में डीएमसी पार्वतीपुर, आहिल स्पोर्टिंग, जूनियर एफसी पार्वतीपुर, टुडू स्पोर्टिंग, संजीव स्पोर्टिंग चौड़ा, ए केएस कुलुपटांगा, एनएस सीसी राज नगर, झंझट स्पोर्टिंग, जोया स्पोर्टिंग, कांड्रा मोड़ स्पोर्टिंग, एमएमसी शंकरपुर, सरना महासभा आदित्यपुर, लेट महेंद्र सरदार मेमोरियल स्पोर्टिंग और ए केएस सालडीह की टीमें शामिल रही. आयोजक मंडली में अध्यक्ष बालकु मार्डी, उपाध्यक्ष किशनु मार्डी, सचिव लालबाबू हांसदा, कोषाध्यक्ष मंगल हांसदा, सुकु सोरेन, सोनू सरदार, सुभाष महतो, लक्ष्मण हांसदा, भारत मार्डी, आदि का अहम योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur