आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर विद्युत सब स्टेशन मेंटेनेंस कार्य को लेकर जीएम के निर्देश पर शुक्रवार को गंजिया और आशियाना फीडर में दो घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस वजह से आशियाना और गांजीया फीडर के सभी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार महतो ने दी है. श्री महतो ने बताया कि आदित्यपुर में विद्युत सब स्टेशन रखरखाव एवं मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को 2 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, उन्होंने बताया कि इस वजह से मिरूडीह, भाटिया बस्ती और आदित्या गार्डेन के उपभोक्ता प्रभावित होंगे. इसके अलावा विधुत सम्बन्धित जानकारी या विशेष परिस्थिति में निम्नलिखित नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.
सहायक विद्युत अभियंता (आदित्यपुर- 1) 9431135929
कनीय विधुत अभियंता (आदित्यपुर- 1) 9431135950
नियंत्रण कक्ष- 8434659950

Reporter for Industrial Area Adityapur