आदित्यपुर थाना अंतर्गत नगर निगम वार्ड एक स्थित सांपड़ा तालाब में नहाती महिलाओं का वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. इससे गुस्साए लोगों ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण एजेंसी सापुरजी पालनजी के ठेका कर्मी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ठेका कर्मी ने छत से बगल के तालाब में नहा रही महिलाओं का वीडीयो बना वायरल कर दिया था. गांव की सैकड़ों महिलाओं ने ट्रीटमेंट प्लांट के सामने जमकर प्रदर्शन कर दोषियों को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया. ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारियों ने भी इस घटना पर खेद प्रकट किया. ग्रामीणों ने आरोपी ठेका कर्मी का मोबाइल जब्त कर लिया है. जबकि आरोपी को भगाने का जिम्मेवार ठेकेदार को मानते हुए उसकी बाइक भी पुलिस को सौंप दी है. बताया गया कि प्लांट पेंटिंग का काम ठेकेदार से कराया जा रहा है. इस कार्य में कपाली के हसन, आजाद एवं शहादत नामक युवक लगा है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे ग्रामीणों का एकमात्र तालाब में जब महिलाएं एवं युवती नहाती है तो इन तीनों युवकों की ओर से उसका गुप्त रूप से वीडियो बनाकर वायरल किया जाता है. पूर्व में कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है.