आदित्यपुर (Team Inv) सोमवार को पुलिस ने भविरा इंटरप्राइजेज के कर्मी नवीन गिरी के साथ मारपीट मामले के छः आरोपियों को धारा 323/ 324/341/ 307/ 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम मुकेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सूर्यकांत राजपूत, मंतोष कुमार, मोहम्मद आयुष और सोमनाथ मोहंती बताया जा रहा है. बता दें कि ये सभी आरोपी नामजद थे.
वही मामले के एक अन्य आरोपी कंपनी के मालिक विपिन भविरा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)
बता दें कि रविवार को कंपनी के मालिक विपिन भविरा के कहने पर वेल्डर नवीन गिरी को बेरहमी से पीटा गया था. गंभीर रूप से घायल नवीन का सीएचसी गम्हरिया में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि नवीन ने अपनी बेटी की शादी के लिए कंपनी के मालिक से 2 महीने के बकाया वेतन की मांग की थी, जिसे नहीं देने की बात कहते हुए कंपनी मालिक के इशारे पर उसे बुरी तरह पीटा गया था. पुलिस ने नवीन की शिकायत के आधार पर कार्यवाई करते हुए नामजद छः युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
video