आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 32.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों का नाम सादिक अंसारी, जाकिर हुसैन उर्फ ढांचा और सद्दाम हुसैन बताया जा रहा है. इनमें से सादिक अंसारी और सद्दाम हुसैन पूर्व में भी ब्राउन शुगर के कारोबार में जेल जा चुका है. पुलिस ने सादिक अंसारी के पास से 2600 रुपए नगद, स्कूटी संख्या JH05 BN- 1100, एप्पल कंपनी का मोबाइल व अन्य कागजात जप्त किया है.
video
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कदमा टोल से आदित्यपुर की ओर आ रहे एक स्कूटी सवार को चेकिंग हेतु रोका गया, जिसने अपना नाम सादिक अंसारी बताया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके बटुआ से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सादिक अंसारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने तथा अपने अन्य सहयोगियों के साथ ब्राउन शुगर रखने एवं बेचने के अपराध को स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर अभियुक्त साकिर हुसैन उर्फ ढांचा के पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया. साकिर उर्फ ढांचा की निशानदेही पर सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया, तथा उसके पास से 11.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सादिक अंसारी मुख्य सप्लायर से माल खरीद कर ढांचा और सद्दाम हुसैन के माध्यम से मुस्लिम बस्ती में बेचा जाता था. उन्होंने इसे बड़ी सफलता बताया.
Byte
हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)