आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप से प्रेमी संग भागी नाबालिग युवती को लुधियाना से प्रेमी संग गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह आदित्यपुर पहुंची. जहां से युवती को सीधे मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उधर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विदित रहे कि परिजनों ने इस संबंध में आदित्यपुर थाने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की गई. इसी क्रम में सूचना मिला कि युवती अपने प्रेमी संग दिल्ली में रह रही है. जिसके बाद एक टीम को दिल्ली भेजा गया, इसी बीच दोनों को भनक लग गई और दोनों ने लोकेशन बदल लिया और भागकर लुधियाना चले गए. आदित्यपुर पुलिस मोबाईल लोकेशन के आधार पर लुधियाना से दोनों को ट्रैप कर हिरासत में लेकर मंगलवार को सड़क मार्ग से शहर पहुंची. जहां से युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों को सौंप दिया गया जबकि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

